
शहडोल: जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत लोढी ग्राम में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मयर टोला से दरिया टोला की ओर बाइक से जा रहे थे। तभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें लोढी के पास जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही गोहपारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही दूसरी ओर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में सामने आई। जहां अयोध्या दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का तूफान वाहन असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई थी। एक ही दिन में दो दर्दनाक सड़क हादसों ने शहडोल की यातायात और परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और सड़क सुरक्षा के प्रति उदासीनता के चलते आए दिन लोगों की जान जा रही है।
