
गुंडरदेही: नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के बघमरा गुण्डरदेही, सांकरी एवं मोगरी में शीतला माता मंदिर एवं ग्राम वासियों द्वारा विराजित आदिशक्ति स्वरूपा, जगत जननी माँ दुर्गा के दर्शन व पूजन किए। इस दौरान ग्राम वासियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्रवासियों से भेंट कर शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर माँ जगदम्बा से क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि एवं सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
