Oplus_131072
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्न काल में राशन कार्ड का मामला गूंजा जिसमें सत्तधारी विधायक ने अपने ही मंत्री से सवाल लगाया कि आखिर कैसे APL राशन कार्ड BPL में परिवर्तित हो गए? खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के सवाल से संतुष्ट न होकर विधायक सुशांत शुक्ला ने इस पर अलग से चर्चा करने की बात कही है।
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने खाद्य मंत्री से सवाल किया कि बिलासपुर जिला के अंतर्गत 2023 नवंबर से 2025 की अवधि तक सार्वजनिक प्रणाली के लिए APL राशन कार्डधारियों को परिवर्तित कर BPL राशन कार्ड जारी किया गया? इस पर मंत्री के संतोषजनक जवाब ना देने पर विधायक सुशांत शुक्ला सीधे तौर पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की बात कहते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
शीतकालीन सत्र में राशनकार्ड का मामला गूंजा जिसपर विपक्ष ने भी अपनी सहमति जताई।





