
गिरीडीह: शहर के बजरंग चौक स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में रविवार की शाम को इलाज के क्रम में देवरी थाना क्षेत्र के चतरो पुरनीगड़िया गांव निवासी 42 वर्षीय पंकज कुमार राय की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप चिकित्सकों पर लगाया है। मौत के बाद नर्सिंग होम में परिजनों ने हंगामा किया। हंगामे की खबर पाकर नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को शांत कराई। मौसेरा भाई भूषण कुमार राय ने बताया कि शनिवार को पंकज की तबीयत खराब होने पर उसे शाम में विश्वनाथ नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। खून जांच रिपोर्ट में खून की कमी बताई गई। अस्पताल स्टाफ द्वारा मरीज के लिए खून की व्यवस्था करने की बात परिजनों को कही गई। रात से लेकर रविवार की दोपहर बाद तक तीन यूनिट खून चढाया गया जिससे रविवार की शाम को पंकज की मौत हो गई। परिजनों ने नर्सिंग होम के चिकित्सकों के सर्टिफिकेट समेत नर्सिंग होम की जांच करने की मांग करते हुए इलाज में काेताही बरतने का आरोप लगाया है।