रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा में सोमवार की शाम चुनावी शोर थम गया। प्रचार खत्म होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव ने भाजपा प्रत्याशी के साथ रोड शो किया। दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, और नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने घर-घर जाकर वोट मांगे। इससे पहले कांग्रेस ने प्रचार के आखिरी दिन रैली निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।
रायपुर दक्षिण में 2 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता 13 तारीख को वोट डालेंगे। वोटिंग की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। शाम में चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सीएम साय, ने डिप्टी सीएम साव और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ रोड शो किया। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी थे। पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भी प्रचार वाहन में सवार थे।
भाजपा का रोड शो जयस्तंभ चौक से निकला। इस दौरान सडक़ के दोनों तरफ लोगों की भीड़ थी। प्रचार वाहन के आगे कार्यकर्ता चल रहे थे। दक्षिण के इलाकों से नेताजी चौक, और फिर कटोरातालाब पहुंची। साय ने मतदाताओं से हाथ जोड़क़र भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। दूसरी तरफ, कांग्रेस के नेताओं ने आकाश शर्मा के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रत्याशी आकाश शर्मा के साथ गांधी मैदान से जनसंपर्क किया।