
रायपुर: कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये रायपुर पश्चिम क्षेत्र निवासी दिनेश मिरानिया के परिजनों से मिलने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय पहुंचे। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा आज देश में स्थित कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दुखद समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। उपाध्याय को जैसे ही यह समाचार प्राप्त हुआ वे सर्वप्रथम आतंकी हमले में मारे गये रायपुर पश्चिम क्षेत्र के परिवार दिनेश मिरानिया के घर पहुँचे। उन्होंने कहा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दें। हम इस हमले में घायल हुए सभी लोगों की कुशलता की प्रार्थना करते हैं और जिन निर्दोष नागरिकों ने अपने प्राण गंवाए, उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। हमारे दिलों में असहनीय पीड़ा है। हम पूरी मजबूती के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजूट होकर लडेंगे आज देश में भय का माहौल है





