Home छत्तीसगढ़ रायपुर: महंगी शराब परिवहन करते हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार ,अलग-अलग ब्रांड के 41 बॉटल...

रायपुर: महंगी शराब परिवहन करते हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार ,अलग-अलग ब्रांड के 41 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त

13
0

रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध रूप से शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में सूचना मिली की चारपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब लेकर जयस्तंभ चौक की ओर आ रहा है। आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। मौदहापारा पुलिस टीम द्वारा वाहन को पकड़ने हेतु जयस्तंभ चौक में नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। घेराबंदी कर वाहन को के.के. रोड स्थित कबाडी चौक पास पकड़ा गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम ओम प्रथम दुबे बताया उसके पास से बिना दस्तावेज के अलग-अलग ब्रान्ड के कुल 41 बॉटल अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार आंकी जप्त किया गया।

आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में 148/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी ओम प्रथम दुबे थाना डी.डी.नगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों के दर्जनों अपराध पंजीद्ध है.

VIS ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here