
रायपुर: छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई ने ऑफिशल प्रेस नोट जारी कर दिया है। नोट में सीबीआई ने 60 जगहों पर रेड करने की जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ के रायपुर दुर्ग के अलावा भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में भी कार्रवाई हो रही है। जारी प्रेस नोट के अनुसार, सीबीआई ने महादेव बुक मामले में 60 स्थानों पर तलाशी ली है। जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े लोग शामिल हैं।जारी पत्र के माध्यम से सीबीआई ने कहा है की महादेव एप के प्रमोटरों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कथित तौर पर लोक सेवकों को सुरक्षा धन के रूप में पर्याप्त मात्रा में भुगतान किया।
