रायपुर। राजधानी रायपुर में एक 60 साल का ट्रांसपोर्टर अफीम तस्करी करते गिरफ्तार हुआ है। आरोपी कबीर नगर इलाके का रहने वाला है इसे डीडी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी अपने दोस्तों के साथ कार में अफीम की तस्करी कर रहा था। पुलिस को इस बात की भनक लग गई और जांच में आरोपी पकड़ा लिया गया। आरोपी के पास से साढ़े 8 लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। डीडी नगर थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत से मिली जानकारी के मुताबिक, SSP संतोष सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम यूनिट और पुलिस नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति अवैध तरीके में नशे का सामान लेकर तस्करी कर रहे हैं। वे डीडी नगर से सरोना की तरफ बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें नाकेबंदी कर जांच के लिए रोका।
कार के भीतर कबीर नगर निवासी अमरीक सिंह किशोर दमानी और राधेश्याम चौहान मौजूद थे तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 545 ग्राम अफीम, 20 हजार नगद और चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस आरोपियों की कर भी जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से अमरीक सिंह कबीर नगर का निवासी है और वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। अन्य दो आरोपी रतलाम मध्य प्रदेश के निवासी हैं।