
रायपुर: रायपुर नगर निगम चुनाव में सियासी घमासान जारी है। राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्यशी और निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर जन संपर्क कर रहे है। इसी कड़ी में रायपुर के वार्ड क्रमांक 31 नेताजी सुभास चंद्र बोस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी पुष्पा रोहित साहू घर घर जाकर जनता से आशीर्वाद मांग रही है। पार्षद प्रत्याशी के सरल और मधुर व्ययवहार से सबका दिल जीत रहा है। भाजपा प्रत्याशी को अपार जन समर्थन मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है।