
मस्तूरी: माता सती की पावन धरा ग्राम खैरा जयरामनगर में नवरात्रि पर्व हेतु माता के जगराता की तैयारी इन दिनों जोर शोर चल रही है। स्व.आनंदी भार्गव की स्मृति मेंस्टार नाइट जगराता ग्रुप के तत्वाधान में प्रति वर्ष नवरात्रि पर्व में माता के जगराता का कार्यक्रम भक्त माता कर्मा स्टेडियम जयरामनगर में आयोजित किया जाता है जो अपनी भव्यता के कारण पूरे क्षेत्र प्रसिद्ध है। विगत 15 सालों से आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रसिद्ध लोक एवं फिल्मी कलाकार जिसमें विशेष रूप से नीलकमल वैष्णव, सीमा कौशिक, सूरज श्रीवास, लक्ष्मी करियारे, पं. श्रीप्रकाश तिवारी “श्रीरंग” एवं अनुराग शर्मा अपनी प्रस्तुति दे चुके है। इस कार्यक्रम का आनंद लेने न केवल खैरा जयरामनगर बल्कि बिलासपुर जिला सहित जांजगीर चांपा, कोरबा, एवं रायगढ़ जिले से भी लोग बड़ी संख्या में आते है।
स्टार ग्रुप जगराता समिति के संयोजक मोनू भार्गव ने बताया कि सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत स्व.आनंदी भार्गव ने सांस्कृतिक मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को संवर्धित करने के उद्देश्य से किया था जो प्रति वर्ष शारदीय नवरात्रि में आयोजित किया जाता रहा है। सन 2014 में शारदीय नवरात्रि के समय आनंदी भार्गव जी के आकस्मिक निधन हो जाने से प्रतिवर्ष उक्त पर्व में स्मृति स्वरूप जगराता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, प्रतिभा सम्मान भी किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 16 वें वर्ष के रूप में दिनांक 28 सितंबर 2025, दिन शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्व लोक गायक दिलीप षड़ंगी एवं उनकी टीम रंगारंग कार्यक्रम एवं झांकी की प्रस्तुति देंगे। जिसकी तैयारी एक माह पूर्व से ही हो रही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू भार्गव, मोनू भार्गव, मस्तूरी जनपद पंचायत सदस्य एवं सभापति राजू पंडित, खैरा पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, तुलाराम शर्मा, अरविंद वस्त्रकार, सन्नी, राजू एवं रंजीत बुनकर सहित स्टार नाइट ग्रुप के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रहती है।
