
धनबाद। निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन की मिसाल बने गृह रक्षा वाहिनी के जवान दिनेश पांडे को पुलिस विभाग ने 40 वर्षों की समर्पित सेवा के बाद गरिमामय एवं भावुक विदाई दी। धनबाद थाना परिसर में आयोजित सम्मान समारोह पुलिस विभाग की परंपरा, एकजुटता और सम्मान संस्कृति का सजीव उदाहरण बन गया।
समारोह के दौरान थाना प्रभारी मनोज पांडे ने दिनेश पांडे को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि उनका सेवा काल विभाग के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि दिनेश पांडे ने अपने कर्तव्य का निर्वहन सदैव अनुशासन, समयपालन और निस्वार्थ भावना के साथ किया। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने दिनेश पांडे के सहयोगी स्वभाव, जिम्मेदारी और सेवा भाव की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक हो गया, जब सभी ने एक स्वर में उनके स्वस्थ, सुखी और सम्मानजनक भविष्य की कामना की। अपने उद्बोधन में दिनेश पांडे ने चार दशकों की सेवा यात्रा को याद करते हुए विभाग, वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग उनके लिए केवल कार्यस्थल नहीं, बल्कि परिवार की तरह रहा है।








