
रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार देह व्यापर पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में सूचना के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत प्रोफेसर कालोनी रायपुर स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार कर धनोपार्जन करते आरोपी आकाश साहू, कृषाणु दास एवं एक महिला सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रकरण से संबंधित 04 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 283/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की है। प्रकरण में अब तक 02 महिला सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है l