बलरामपुर: मुख्यमंत्री जतन योजना में लापरवाही की तस्वीर आई सामने, सरकारी पैसों का हो रहा बंदरबाट, लापरवाही की होगी जांच

रॉबिट गुप्ता बलरामपुर: मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना: मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार करना है । इस योजना का उद्देश्य नई कक्षाओं का निर्माण, मौजूदा सुविधाओं का नवीनीकरण तथा पुस्तकालयों और शौचालयों जैसी आवश्यक सुविधाओं में सुधार करना है।

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उनके विकास के लिए सरकार कई जतन करती है लेकिन कही ना कही अधिकारी,जन प्रतिनिधि इन स्वर्ण योजनाओं पर पलीता लगते है। सरकारी काम में आये दिन कई लापरवाही उजागर होती है। ऐसा ही लापरवाही की एक बड़ी तस्वीर सामने आई है बलरामपुर जिले से जहाँ शिक्षा का मंदिर लापरवाही और भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया। मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत सरकारी स्कूलों की मरम्मत और सौंदर्यकरण के लिए विभाग को करोड़ों रुपये आवंटित किए गए हैं ताकि बच्चों को सुरक्षित और बेहतर शिक्षा का माहौल मिल सके लेकिन जमीनी हकीकत सरकार के इन दावों की पोल खोल रही है। मामला बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत गरगोड़ी का है, जहां मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूल में टाइल्स और फिनिशिंग का काम किया गया लेकिन खराब गुणवत्ता और लापरवाही के चलते शासन को लाखों का चूना लग गया।

मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत गरगोडी के प्राथमिक शाला स्कूल में टाइल्स और फिनिशिंग का काम किया गया लेकिन काम की गुणवत्ता इतनी खराब है कि टाइल्स पर चलने से आवाज आने लगती है, और दीवारों के ऊपर बने छज्जे एवं खिड़की के ऊपर बने छज्जे पर जगह-जगह पर छड़ निकला हुआ है जबकि ठेकदार के द्वारा फिनिशिंग कर सौंदर्य देना चाहिए था. अब आप ही बताइये की जहां बच्चों की तकदीर लिखी जाती है भाग्य की तस्वीर बदली जाती है वहां इस प्रकार की लापरवाही अत्यंत निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *