
धनबाद: रेलवे द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत यात्रियों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिले। रेलवे सुरक्षा बल की इस पहल की यात्रियों ने जमकर सराहना की। यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए रेलवे सुरक्षा बल लगातार सराहनीय काम कर रहा है। इसी कड़ी में ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के दौरान कई यात्रियों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस सौंपे गए।
इस अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टीमों ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों में यात्रियों द्वारा खोए गए मोबाइल फोन को ढूंढ़कर उन्हें सही मालिक तक पहुँचाया। RPF के मुताबिक, यात्रियों की शिकायत मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी माध्यमों की मदद से मोबाइल फोन बरामद किए।
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के जरिए रेलवे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी आवश्यकताओं पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। इस अभियान से यात्रियों में भरोसा और बढ़ा है।
यात्रियों को उनका खोया हुआ मोबाइल फोन मिलना रेलवे की इस पहल की सफलता को दर्शाता है। ऐसे अभियान भविष्य में भी रेलवे–यात्री संबंधों को और मजबूत करेंगे। धनबाद रेलवे स्टेशन यात्रियों के मोबाइल फोन गम होने की सूचना मिल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध बव्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। धनबाद स्टेशन के प्लेटफाॅम संख्या 3 पर गाड़ी संख्या 12381 अप (पूर्वा एक्सप्रेस) के समय 11.52 बजे आगमन पर चेकिंग कर रहे थे तभी दो व्यक्ति अगले सामान्य कोच में संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घुमते हुये दिखाई दिये, शक होने पर इनके उपर निगरानी करने लगे तभी दोनो व्यक्ति एक दुसरे का सहयोग करते हुये गाड़ी के उक्त कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों का कुछ सामान चोरी कर उक्त गाड़ी से उतरकर तेजी से आगे की तरफ भागने लगे जिसे गश्ती पार्टी द्वारा दोनों को पिछा कर घेर कर धनबाद स्टेशन पर पकड़ लिया गया। आरोपियों पर 16/11/25 U/S 317(5), 3(5)BNS दर्ज किया गया।






