
: कारोबारी दिनेश मिरानिया
रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर पहुंच गया। जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर पार्थिव शरीर लाया गया वहां मौजूद लोगों की आँखे भर आई। एयरपोर्ट पर कारोबारी दिनेश को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसमें उनके परिजन, रिश्तेदार, नेता और शहर के कई लोग शामिल हुए.

परिवार के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, महापौर मीनल चौबे, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, डॉ. वर्णिका शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। बता दें कि समता कॉलोनी रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों ने कश्मीर बैसरन घाटी में उसी दिन गोली मारी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने दिनेश को मार डाला।

कल सुबह दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से मारवाड़ी शमशान घाट के लिए निकलेगी। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से जन मांस में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।