
आसनसोल: यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन सतर्क” अभियान के तहत, आसनसोल मंडल की रेलवे सुरक्षा बल टीम ने हिमगिरि एक्सप्रेस में एक व्यक्ति को अवैध रूप से विदेशी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया। सिक्योरिटी कंट्रोल/आसनसोल से प्राप्त सूचना के आधार पर, ट्रेन में तैनात आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने एक संदिग्ध यात्री को एक प्लास्टिक बैग के साथ पकड़ा, जिसमें शराब होने की आशंका थी। ट्रेन के आसनसोल स्टेशन पहुँचने पर, आरपीएफ पोस्ट/आसनसोल (पश्चिम) की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर स्थित पे-एंड-यूज़ शौचालय के निकट उतारा।
जांच करने पर उक्त बैग से ओल्ड मोंक xxx प्रीमियम रम (750 एमएल) की कुल 30 बोतलें बरामद हुईं। व्यक्ति कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और उसने स्वीकार किया कि वह यह शराब एक मद्य-निषिद्ध क्षेत्र में ले जा रहा था। कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शराब को जब्त कर लिया गया तथा उक्त व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट/आसनसोल (पश्चिम) लाया गया। तत्पश्चात, जब्त वस्तुएं एवं व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी/आसनसोल को सौंप दिया गया।







