
कवर्धा: पीडी मानिकपुरी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ का अनिश्चित कालीन आंदोलन और भी उग्र हो गया है. कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक हमारी मांगों पर लिखित आदेश जारी नहीं हो जाता है, तब तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने कई वादे किए थे। जिनमें मोदी की गारंटी के प्रमुख रूप में प्रचारित किया गया था. इन बातों को पूरा न किए जाने से कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. संघ का दावा है कि 160 से ज्यादा बार ज्ञापन देने के बावजूद सरकार ने हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी के चलते 18 अगस्त से प्रदेश के 33 जिलों में लगभग 16000 से ज्यादा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. 29 अगस्त को रायपुर और दुर्ग संभाग के साथ कवर्धा जिले के 180 कर्मचारी रायपुर के तुता धरना स्थल पर शामिल हुए जिनमें मोदी की गारंटी लागू करे लिखे पाम्पलेट आम जनता में वितरित भी किया ताकि लोग हमारे आंदोलन के बारे में जान सके।
स्वास्थ्य सेवाएं ठप आम जनता परेशान
इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई है, जिससे आम जनता को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्री के उस दावे को कर्मचारियों ने भ्रामक जानकारी बताया है जिसमें उन्होंने कहा था की पांच मांगो को पूरी कर दी गई है. कर्मचारियों ने मंत्री से लिखित आदेश जारी करने की मांग की है।
स्वास्थ्य कर्मियों की प्रमुख मांगे:
कर्मचारियों की मुख्य मांगों में नियमतिकरण, ग्रेड पे का निर्धारण लंबित 27% वेतन वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति,और अन्य 10 सूत्री मांगे शामिल है। संघ के पदाधिकारी ने बताया कि हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार की दमनकारी रवैया हमें डरा नहीं सकती उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। नोटिस के बाद भी उत्साह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. हड़ताल में शशिकांत शर्मा, जेम्स जॉन,प्रदीप सिंह ठाकुर,विनिष जॉय, सौरभ तिवारी,जग राठौर, मुकुंद राव, आनंद दास महंत,जयंत कुमार, दुर्गेश गुप्ता, डॉ.चंचला,डॉ. प्रशांत, डॉ.मुकेश खूंटे, डॉ. निलेश चंद्रवंशी,डॉ.गौरव बघेल,डॉ.ममता ठाकुर,डॉ.दीपक ध्रुव,रूपेश साहु,संगीता भगत,हेमराज सिंह ठाकुर,भवानी सिंह, भास्कर देवांगन,शिल्पा बक्शी,भूपेंद्र भास्कर,नेहा चंद्रवंशी, राजेश्वरी गुप्ता,भगवन्तीन पुसाम,संजीत चंद्रवंशी, अविनाश,नितिन सोनी,नीलेश टांडेकर, मोहन साहु,नेहरू,विजय कश्यप, रामबिहारी यादव, सागर, छबि साहु, टीकाराम चंद्रवंशी, महेंद्र चंद्रवंशी,कवित पटेल,वेद चंद्राकर आदि सैकड़ों कि संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।






