
NHM contract workers strike: आज से छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में छत्तीसगढ़ के 16000 कर्मचारी शामिल हो सकते है। बता दें की ये हड़ताल 10 सूत्रीय मांगों यानि स्थानीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना और ग्रेड पे निर्धारण सहित अन्य मांगों को लेकर किया जा रहा है डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब व एक्सरे टेक्नीशियन, एएनएम सहित कार्यालय और अस्पताल की सफाई कर्मी शामिल होंगे। वहीं इस हड़ताल से प्रदेश भर के स्वास्थ सेवा थप होने वाली है।