
रायपुर : डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।इस अवसर पर विभाग की छात्राओं ने होलोग्राम,टू स्टेप रेल्वे ट्रेक एक्सिडेंट,हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी तथा लेक्टरीक प्रोजेक्ट आन रोड पर आधारित चलित मॉडल प्रदर्शित किये। मॉडल की निर्णायक डॉ शुभ्रा मिश्रा सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र विभाग, शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी तथा डॉ प्रीति श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दी. हर साल भारत में 28 फरवरी के दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।उक्त मॉडल प्रतियोगिता में वैष्णवी साहू,एम एस सी चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान,रुमा मरकाम,रिंकी मार्कण्डेय, जागृति साहू तथा अपर्णा पाण्डेय ने द्वितीय स्थान, चित्रलेखा चक्रधारी,दुर्गा निषाद, दीप्ति नागेश,रितिका साहू तथा हेमपुष्पा,पायल साहू एवं लितेश्वरी साहू ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।