
नैनपुर:सत्येन्द्र तिवारी: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है. पूरे देश से गए पर्यटक को धर्म पूछकर सर में गोली मार दी। इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है। इस घटना के बाद पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। नैनपुर नगर में भी हर समाज इस अमानवीय कृत्य का विरोध कर रहा है। जिसके चलते हिंदू वादी दल, सामान्य नागरिक द्वारा इस घटना का विरोध करते हुए सर्किटहाउस नैनपुर के सामने पाकिस्तान का पुतला फूंका। और मृत आत्माओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।
RK NEWS24 के Whatsapp से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
https://chat.whatsapp.com/Kt3Vfnwu1zoBW2eMTCnuAp