भिलाई। सुपेला पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने हत्या के आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुला और रोशन यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मामुली झगड़े को सुलह करने के बहाने धीरज महानंद उर्फ टकला की हत्या कर दी थी।
मामला 2 नवंबर 2024 का है, जब धीरज महानंद को लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरा मैदान में चाकू मारा गया था। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राहुल सिंह उर्फ राहुला, अंकुश और एक नाबालिक बालक के रूप में की है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सुपेला पुलिस और एसीसीयू की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
आरोपियों को कुम्हारी से गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि धीरज महानंद का उनके भतीजे से झगड़ा हुआ था और उन्हें सुलह करने के बहाने बुलाया गया था।
वहां झगड़ा बढ़ गया और आरोपियों ने धीरज महानंद की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुला और रोशन यादव को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिक बालक के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई है।
आरोपी की पहचान
राहुल सिंह उर्फ राहुला, पिता किशुन सिंह, उम्र 24 साल, निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला
रोशन यादव, पिता श्याम बिहारी, उम्र 29 साल, निवासी राजीव नगर पारस काॅपरेटिव के पास सुपेला