
बालोद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी स्टेट प्लॉन आफ एक्शन के अनुसार 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु को जिला न्यायालय परिसर बालोद में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष एस.एल. नवरत्न के द्वारा मोबाईल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाईल वेन के माध्यम से बालोद जिले के विभिन्न गांवो में जाकर नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बालोद योगेश पारीक, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद किरण कुमार जांगडे़, जिला एवं अति. सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, जिला एवं अति. सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) ताजुद्दीन आसिफ, द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता उपाध्याय गौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारती कुलदीप, व्यवहार न्यायाधीश सागर चंद्राकर, जिला अधिवक्ता बालोद के अध्यक्ष अजय साहू एवं अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के पैरालीगल वालिटियर्स उपस्थित रहें।