
गुंडरदेही: बघमरा में दो दिवसीय मानस गान सम्मलेन का आयोजन किया गया,जिसमे कई रामायण मंडलियों ने भाग लिया। रामचरितमानस गान को सुनने बड़ी संख्यां में लोग पहुँचे। दो दिनों तक बघमारा में रामनाम की धारा का अविरल प्रवाह हो रहा था। रामचरित मानस गान सम्मलेन का ये 32वां वर्ष है। समापन के दिन हवन पाठ का आयोजन किया गया।






