
गुण्डरदेही: नगर के मरार पटेल समाज द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ मां शाकंभरी जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक उत्सव में समाज के लोगों ने माता शाकंभरी की विशेष पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा, “मां शाकंभरी का प्राकट्य ही लोक कल्याण के लिए हुआ था। उन्होंने भीषण अकाल के समय अन्न और शाक-भाजी देकर संसार की रक्षा की थी। आज वही गौरवशाली जिम्मेदारी हमारा किसान समाज निभा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि हमारा समाज मिट्टी से सोना उपजाकर पूरे जग का पेट भरता है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने समाज में आपसी एकता और प्रेम बनाए रखने का आह्वान भी किया।

इस अवसर पर पटेल समाज के पदाधिकारियों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें समाज के लिए एक सामुदायिक हॉल निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति की अपील की गई। अध्यक्ष प्रमोद जैन ने समाज की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही इसे पूरा करने का सकारात्मक आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद लोकेश्वरी शंकर यादव, पार्षद संतोष नेताम, पूर्व पार्षद शंकर यादव और केशव साहू उपस्थित रहे। इनके साथ ही सेवक पटेल,पुरुषोत्तम पटेल, मरार पटेल समाज के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।





