
मुरैना। जिले के थाना अंबाह क्षेत्र के दोहरी रोड नया बाईपास स्थित राबिया किन्नर के मकान में बीती रात करीब 2 से 3 बजे के समय 10 से 12 बदमाशों ने धावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार, बदमाशों में से तीन के पास कट्टे, जबकि अन्य के पास लोहे की रॉड थीं।
बदमाश पीछे से सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े, फिर सीढ़ियों से उतरकर गैस कटर से दरवाजे की कुंडी काटी और अंदर घुस गए। उस वक्त घर में राबिया किन्नर सहित चार किन्नर मौजूद थे, जिनमें तीन अलग कमरे में थे।
हमलावरों ने राबिया किन्नर पर कट्टा तानकर मुख्य कमरे का दरवाजा खुलवाया और करीब 15 तोला सोना, 2 किलो चांदी, 3 लाख रुपये नकद और 5 मोबाइल फोन लूट लिए। वारदात के बाद बदमाशों ने एक चालाकी दिखाते हुए चार मोबाइल फोन बाईपास के पास जमीन में दबा दिए और फरार हो गए। बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि सबूत न बचे। किन्नरों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों की संख्या लगभग 10 से 12 थी।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है, और अपराधियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।







