
मध्यप्रदेश के मुैरना जिले के एक ग्राम पंचायत के रोजगार सचिव के कई ठिकानों पर लोकायुक्त ने एकसाथ छापेमार कार्रवाई की है। लोकायुक्त के 30 से अधिक सदस्यों की टीम ने अलसुबह दबिश दी है. टीम ने जिले के पहाड़गढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कहारपुरा में पदस्थ रोजगार सचिव के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत को लेकर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की है। रोजगार सचिव रामावतार धाकड़ के कैलारस, ग्वालियर और मनोहरपुर गांव के ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई की गई है। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम तीनों ठिकानों पर आय से संबंधित दस्तावेज खंगालकर कर जब्ती कार्रवाई कर रही है।