ICC Test Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जाना है, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से लेकर हाल ही में चोट से उभरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप 20 से भी बाहर हो गए हैं। वहीं राहुल-जडेजा को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा पहुंचा है।
बात दें कि पर्थ टेस्ट के बाद बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे यशस्वी एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो स्थान के नुकसान से 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस तरह यशस्वी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। गिल भी चार स्थान के नुकसान से 20वें स्थान पर खिसक गए हैं। कोहली खराब प्रदर्शन के चलते टॉप 20 से बाहर हो गए हैं और एक स्थान के नुकसान के साथ 21वें नंबर पर खिसक गए हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान रोहित शर्मा को पांच स्थान का नुकसान हुआ है और वह 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, लगातार दो शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक स्थान के सुधार से चौथे और स्टीव स्मिथ एक स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं।