खैरागढ़: जिला मुख्यालय में बढ़ते सड़क हादसों और यातायात के दबाव को देखते हुए खैरागढ़ पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया. पुलिसकर्मी और कलाकारों ने यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में सड़क पर उतरकर राहगीरों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी.खैरागढ़ की सड़कों पर जब यमराज और चित्रगुप्त नजर आए तो लोग हैरान रह गए. दरअसल ये वेशभूषा में पुलिसकर्मी और कलाकार थे, जिन्होंने यातायात नियमों का पालन न करने वालों को रोचक तरीके से संदेश दिया. बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट और तीन सवारी चलने वालों को न केवल रोका गया, बल्कि उन्हें यह भी बताया गया कि नियमों का उल्लंघन मौत को न्योता देने जैसा है.