
बालोद: बालोद पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा बालोद के सौजन्य से बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम एवं आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु “SBI साइबर जागरूकता रथ (ऑडियो विजुअल वेन)” का शुभारंभ किया गया। रथ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक मोनिका ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय देवांश सिंह राठौर, रक्षित निरीक्षकरेवती वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक SBI संजय प्रसाद, मुख्य शाखा प्रबंधक SBI बालोद गौरव भटनागर एवं थाना प्रभारी कोतवाली शिशुपाल सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

साइबर जागरूकता रथ की गतिविधियाँ, रथ शहर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करते हुए नुक्कड़ नाटक एवं ऑडियो-वीजुअल प्रस्तुति के माध्यम से आमजन को साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करेगी।जागरूकता रथ पर साइबर अपराध से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। साइबर सुरक्षा रथा का मुख्य उदेश्य आम नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों से सुरक्षित रखना है। एसबीआई बालोद के ब्रांच मैनेजर भटनागर ने बताया कि यह रथ बालोद जिले में दिनांक 20 सितंबर एवं 21 सितंबर को अलग-अलग स्थान में जाकर साइबर सतर्कता अभियान करेगी साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है।