
बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जटाशंकर धाम में सोमवार सुबह अद्भुत नजारा देखा गया, सावन के पहले हुई झमाझम बारिश में जटाशंकर धाम जलमग्न हो गया। ऊपर पहाड़ों से गिरता पानी की कलकल और झर झर की आवाज़ सहसा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। बता दे कि बुंदेलखंड का प्रसिद्ध शिवधाम जटाशंकर, भक्ति और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने मिलता है. आज जलधारा के बीच रोमाँचक नजारे के बीच श्रद्धालुओं ने जटाधारी की पूजा अर्चना की. मानसून की झमाझम बारिश के बीच शिव मंदिर का यह दृश्य भक्तों और पर्यटकों के लिए किसी अलौकिक नज़ारे से कम नहीं है। तेज बहाव और जलधारा के बीच शिवलिंग दर्शन का अनुभव भक्तों के लिए और भी पवित्र और रोमांचक बन गया.