सुनील साहा जगदलपुर: सड़क सुरक्षा एवं यातायात विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता 36 वां यातायात सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात विभाग जगदलपुर के द्वारा आज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और संतोष जैन उप पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में कोऑर्डिनेशन सेंटर लालबाग जगदलपुर में आयोजित हुआ। भाषण प्रतियोगिता सड़क पर चलते समय यातायात नियम का पालन आवश्यक क्यों है एवं सड़क सुरक्षा मुख्य विषय पर आयोजित करवाया गया। जिसमें 31 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।प्रतिभागियों ने अपना भाषण अलग अलग अंदाज में एक बेहतरीन भाषा शैली प्रयोग करते हुए प्रस्तुत किया छात्र छात्राओं के उत्साह ने कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई प्रदान की। इस आयोजन ने सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया और उन्हें अपने विचार प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया।