
बिलासपुर : जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील ने अरपा नदी रामसेतु पुल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बीते गुरुवार रात से लापता चल रहे वकील का शव शुक्रवार को नदी से बरामद किया गया वही पास में ही उनकी बाइक भी खड़ी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटापारा जिला बलौदा बाजार निवासी राहुल अग्रवाल जो पिछले आठ वर्षों से बिलासपुर में रहकर हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे थे। बीते गुरुवार की रात वे अचानक से लापता हो गए। वही शुक्रवार को कुछ युवकों ने अरपा नदी में एक युवक की लाश को तैरते हुए देखा। युवकों ने इस बात की जानकारी निकटतम पुलिस थाने में दी जहां पुलिस ने शव को नदी से निकाल कर शिनाख्त किया तो पाया कि लाश लापता चल रहे हाईकोर्ट के वकील राहुल अग्रवाल की है। प्रथमतया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों को जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि राहुल एक युवती से विवाह करना चाहते थे, लेकिन जब उस युवती की सगाई किसी और से तय हो गई तो वे गहरे मानसिक तनाव में थे। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही युवा वकील के आकस्मिक मौत ने शहर के नागरिको भी झकझोर कर रख दिया है। राहुल के निधन से न केवल परिजन बल्कि उनके वकील साथी भी गहरे सदमे में हैं।






