
रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून के कारण मौसम सुहाना हो गया है. प्रदेशभर में जोरदार बारिश हो रही है. राजधानी में लगातार तीसरे दिन सुबह से बारिश जारी है. बुधवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक रायपुर समेत 3 संभागों में भारी से बहुत भारी होने की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटे में मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान अंबिकापुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इन इलाकों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, रायगढ़, दुर्ग और बेमेतरा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा ) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में मध्यम वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.