
गयाजी: डीएवी कैंट स्कूल का एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर गया के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने दौरा किया। इसके पूर्व एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, वही स्कूल के प्रिंसिपल अंजलि ने ब्रिगेडियर राम नरेश एवं 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र)को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर राम नरेश ने एनसीसी कैडटों को सैन्य,डॉक्टर,चार्टेड अकाउंटेंट,आदि से संबंधी टिप्स दिया, उन्होंने फिजिकल फिटनेस,ऑप्टिकल कोर्स आदि विषयों के बारें में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज हम यहां के बच्चों को संबोधित करने आए थे। ब्रिगेडियर अपने अनुभव साझा करते हुए काफी खुश हुए और एनसीसी कैडेट्स के साथ पारम्परिक संवाद किया। उन्होंने एनसीसी कैडेटों की प्रगति के मूल्यांकन और विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी बल दिया। इस मौके पर सुबेदार संजय,अरविंद, एनसीसी पदाधिकारी बी.तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
