
साइकिल रैली 25 दिनों में 11 राज्यों को कवर करेंगे
गया: सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर पहली बार ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन शुरू करेगा।इसमें 14 महिलाओं समेत कुल 125 समर्पित सीआईएसए साइकिल चालक 25 दिनों में 11 राज्यों को कवर करते हुए 6,553 किमी लंबी यात्रा पर निकलेंगे।यह अभियान 7 मार्च को दो शुरुआती बिंदुओं पश्चिमी तट पर गुजरात के लखपत और पूर्वी तट पर पश्चिम बंगाल के बक्खाली से शुरू होगा।
साइकिल चालक 31 मार्च को कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद स्मारक पर समापन से पहले मुंबई,गोवा,मैंगलोर, कोच्चि, हल्दिया,कोणार्क, वाईजैग, चेन्नई और पांडिचेरी सहित प्रमुख तटीय शहरों से गुजरेंगे।साइक्लोथॉन को भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह सीआईएसएफ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रथक्कोलम,रानीपेट, तमिलनाडु से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।3,775किमी की दूरी तय करने वाला पश्चिमी मार्ग गुजरात के लखपत से शुरू होगा।यह कार्यक्रम 7 मार्च 2025 से शुरू होकर एक 31 मार्च 2025 तक चलेगा।इस संबंध में गया एयरपोर्ट के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के चीफ एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी सह डिप्टी कमांडेंट सर्वेश सिंह ने बताया कि सीआईएसफ का स्थापना दिवस पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया जा रहा है।जिसकी स्थापना 10 मार्च, 1969 को हुई थी।
सीआईएसएफ भारत की उद्योगिक सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व महत्व रखता है,जो देश की आर्थिक सुरक्षा और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।सीआईएसएफ एक अर्धसैनिक बल है,जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा प्रदान करना है।गया एयरपोर्ट स्थित में सीआईएसएफ लाइन एरिया में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि जागरूकता बढ़ाने और तस्करी,विशेष रूप से ड्रग्स, हथियारों और विस्फोटकों के खतरों के बारे में नागरिकों को सतर्क करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।