
धनबाद: प्रदेश में हो रहे लगातार अवैध बालू कारोबार के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र दुबे ने दो हाइवा अवैध बालू लदा गाड़ियों को किया जब्त कर गोविंदपुर थाना को किया सुपुर्द। वही मीडिया से बात करते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि हमे जानकारी मिली थी कि अहले रात को बहुत सी अवैध बालू लदा हुआ गाड़ीया जो बिना चालान का गोविंदपुर अंचल होते हुए जिले के विभिन्न जगहों पर भेजा जा रहा है। उसी क्रम में आज रात करीब 10:00 बजे हमने अपना जांच अभियान लगाया इस उपरांत दो हाईवा पकड़ा गया बाकी भागने में सक्षम रहे। यह भी बताया की इसकी जानकारी खनन विभाग ओर वरीय अधिकारी को दे दी गई है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।