
बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जंक्शन से लेकर ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन तक चौथी रेल लाइन परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है। इस रेल लाइन की कुल लंबाई 206 किलोमीटर है। परियोजना के अंतर्गत रायगढ़ स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण के साथ ही 28 टर्न आउट को पुनः स्थापित किया गया है। मशीनों की मदद से 850 मीटर ट्रैक नवीनीकरण एवं डीप स्क्रीनिंग की गई है। साथ ही प्लेटफॉर्म संशोधन का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु 28 से अधिक इंजीनियर, स्टेशन मास्टर मुख्य यातायात निरीक्षक सहित लगभग 350 से अधिक श्रमिक लगातार कार्य में जुटे हुए है। बरसात के मौसम में भारी बारिश जैसी कठिन परिस्थितियों में भी उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखकर समयानुसार कार्य पूरा किया जा रहा है। परियोजना के पूर्ण होने से रेल संचालन की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी, जिससे न केवल रेल के आवागमन के समय में सुधार होगा बल्कि रेल यात्रा के संचालन में भी सरलता होगी जिससे यात्रियों को आरामप्रद सुरक्षित और समय से यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी।