
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वन्यजीव संरक्षण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किए। इसके अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर को सजा दिलाने तथा इंटरपोल द्वारा प्रशंसा प्राप्त अपराध अन्वेषण दल के सदस्यों को सम्मानित किया गया। साऊथ अफ्रीका से लाए गए चीतों के कुशल प्रबंधन-संवर्धन और संरक्षण के लिए सक्रिय वन्यजीव प्रबंधन दल के सदस्यों का भी सम्मान हुआ। प्रदेश में वन्य जीवों के स्वास्थ्य, अनुश्रवण और उपचार में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ चीतों के स्वास्थ्य और उपचार में सहयोग के लिए स्कूल ऑफ वाईल्ड लाईफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर की संचालक शोभा जावरे का सम्मान किया गया।
इस क्रम में बाघ पुनर्वास में योगदान के लिए वन क्षेत्रपाल माधव टाईगर रिजर्व शुभी जैन, ग्राम विस्थापन में सराहनीय योगदान के लिए संजय टाईगर रिजर्व के वन क्षेत्रपाल महावीर सिंह पांडे, बाघ अनुश्रवण एवं गौर पुनर्स्थापन में योगदान के लिए सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के मणिराम महावत, चीते की सतत् निगरानी और सुरक्षा में योगदान के लिए वन मंडल मंदसौर के वन पाल दिनेश सिंह कुशवाह को सम्मानित किया गया। वन्यजीवन रेस्क्यू श्रेणी के अंतर्गत सतना के वनरक्षक रामसुरेश वर्मा और पन्ना टाईगर रिजर्व के वनरक्षक रामपाल प्रजापति सम्मानित हुए। ग्राम विकास और वन्यजीव द्वंद को कम करने में योगदान के लिए पेंच टाईगर रिजर्व की मिर्चीबाड़ी ईको विकास समिति, वन्य जीवन सुरक्षा और उनके स्थानांतरण कार्य में योगदान के लिए कान्हा टाईगर रिजर्व के महावत गुलाब सिंह उईके और ग्रामीण विकास तथा पर्यटक सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पेंच टाईगर रिजर्व के सुरक्षा श्रमिक हृदय मसकोले को सम्मानित किया गया।