
मंडला के नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम निवारी से मक्के मार्ग के बीच पुष्पा वेयरहाउस के आसपास खेतों में आग लग गई। तेज हवाओं एवं खुले वातावरण के कारण कारण आग तेजी तेजी से फैली और वेयरहाउस के नजदीक पहुंच गई। वेयरहाउस में लाखों का अनाज रखा हुआ था। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी दमकल वाहन ने पहुंचकर आज पर काबू पाया। एवं स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। वही मौके से मीडिया के द्वारा जब अनुभाग्य अधिकारी राजस्व से बात की गई एवं नरवाई जलाने वाले किसानों पर कार्यवाही करने को कहा गया. अनुविभागीय अधिकारी ने पटवारी को आदेशित किया।