
रायपुर: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 196 व 197 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. टीएमसी सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गला काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रखने की बात कही थी.जानकारी के अनुसार, मोहबा बाजार, कोटा निवासी गोपाल सामंतो ने माना पुलिस में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दिया था.
पुलिस अधीक्षक के नाम से दी गई शिकायत में कहा कि सांसद महुआ मोइत्रा ने देश के गृह मंत्री अमित शाह का गला काटकर प्रधानमंत्री के मेज पर रखने की बात को सुनने के बाद से न केवल आहत हूं, बल्कि भयभीत और आतंकित भी हूं, यह पहला मौका है जब एक सांसद ने देश के गृह मंत्री के खिलाफ ऐसा बयान दिया हो. यह एक चेतावनी है उन सभी शांतिप्रिय नागरिकों के लिए कि जो भी बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करेगा उसको अपनी प्राण की कीमत चुकानी पड़ेगी.