
रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 7 जुलाई सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. वे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ में शिरकत करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सोमवार दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे साइंस कॉलेज मैदान सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. खरगे दोपहर 2 बजे तक जनसभा में मौजूद रहेंगे. इस सभा में पदेश भर से करीब 25 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने की बात प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कही है। इसी कड़ी में इस जनसभा में शामिल होने राजनांदगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल होने संकल्पित है। आयोजन स्थल तक पहुंचने रूट चार्ट भी प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया है.
प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में करीब 4 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक और शाम 5 बजे प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक लेगे इसके बाद देर शाम 6 बजे मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सभा में हजारों लोगों के पहुंचने की बात कह रहे हैं. देर शाम तक कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में नेताओं का आना जाना लगा रहा।