
धनबाद: झारखंड@25 वां स्थापना दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति वरिष्ठ प्रो. डॉ. रामकुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सह छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. पुष्पा कुमारी , डॉ. डी के सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ बीबीएमकुटा डॉ. रीता सिंह हिंदी विभाग की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा बिनोद बाबू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को एक पौधा देकर सम्मानित किया । डॉ.मुकुंद रविदास एवं डॉ. रीता सिंह के द्वारा छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष को पौधा देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए झारखंड की 25 वीं वर्षगांठ पर राज्य की विशेषताओं पर प्रकाश डाला ।

आज भाषण प्रतियोगिता – झारखंड स्थापना के 25 वर्ष : क्या खोया ओर क्या पाया एवं निबंध प्रतियोगिता का विषय : मेरा झारखंड मेरी पहचान । भाषण प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतिभागी एवं निबंध प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया । एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ. मुकुंद रविदास के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं डॉ. डी के सिंह अध्यक्ष बीबीएमकुटा सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे ।
कल – पेंटिंग प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।





