
धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत रणधीर वर्मा चौक पर लोगों के बीच रोज ऐट रोड, ऑटो व ई-रिक्शा में सड़क सुरक्षा के विनाइल स्टीकर लगाकर जागरूक किया गया। साथ ही ट्राफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने आमजनों को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
मौके पर यातायात पुलिस से ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार, पुलिस कर्मी तथा जिला परिवहन कार्यालय से जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, एमवीआई शुभम कुमार, आरईए अमरेश कुमार, देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।









