
आज बालोद में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर विजयी हुई। गुण्डरदेही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई एवम शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग ,पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,पूर्व विधायक राजेंद्र राय, जिला पंचायत सदस्य कांति सोनेश्वरी,भाजपा नेता टोमन साहू ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए । सभी ने जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर को बधाई दी है।
एक गांव और परिवार से निकलकर राजनीति में आना और विजयी होकर अध्यक्ष पद पर पहुंचना आसान नहीं होता। इसके पीछे कई सालों की मेहनत,संघर्ष और कुछ कर गुजरने का जज़्बा होता है। एक सामान्य परिवार की महिला भले ही अभी अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं उतार पा रही है,लेकिन उन्होंने अपने भाव से चुनाव जीता है। पहली बार राजनीति में उतरी तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर की कहानी भी ऐसी ही है। धीरे धीरे समय के साथ भावनाओं शब्दों में उतरना भी आ जाएगा। बता दे कि तारिणी चंद्राकर भाजपा के सक्रिय नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर की पत्नी है जो कई सालों से राजनीति और क्षेत्र में सक्रिय है। उनके अनुभव के साथ काम में गति जरूर आएगी और जिला पंचायत की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी।