
रायपुर: छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा की लूट और जंगलों की कटाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने राज्यव्यापी आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 22 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के पांचों संभागों के प्रमुख राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों पर चक्का जाम किया जाएगा। इस नाकेबंदी से एम्बुलेंस तथा स्कूल वाहनों को अलग रखा गया है। रायपुर में मुंबई, कोलकाता नेशनल हाईवे पर वीआईपी चौक तेलीबांधा, तथा बिलासपुर, रायपुर हाईवे पर सांकरा, आरंग, अभनपुर, तिल्दा, खरोरा में नाकेबंदी की जाएगी। इसी प्रकार प्रदेश के सभी शहरों में चक्का जाम नाकेबंदी होगी।