
कांग्रेस ने की जंबूरी आयोजन रद्द करने की माँग
रायपुर: छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार आज पीसीसी के प्रतिनिधिमंडल ने एसीबी/ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचकर राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम जंबूरी 2026 के टेंडर आबंटन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा ।
पीसीसी महामंत्री सुबोध हरितवाल ने बताया कि जंबूरी 2026 जो कि बालोद में 09 जनवरी से होना प्रस्तावित है का टेंडर पहले 20 दिसंबर को खुलना था जो गलत तरीके से रद्द हुआ और उसके बाद सिर्फ 10 दिनों के अंतराल में दर्शा टेंडर जारी किया गया और पिछले दिनों 03 जनवरी को खुलने की अंतिम तारीख होने के बावजूद वो टेंडर नहीं खुला परन्तु बालोद में काम लगभग पूरा होने को है । जमीनी स्तर पर आप देखे तो करोड़ों रुपए का काम अभी तक हो चुका है लेकिन अभी तक वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ ।
पीसीसी महामंत्री सुबोध हरितवाल ने बताया कि ये अपने आप में एक गंभीर मामला है जहां टेंडर खुलने से पहले मंत्री और अधिकारियों के संरक्षण में व्यापारी द्वारा पूरा काम कर दिया जाता है। क्या ये भ्रष्टाचार की ओर इशारा नहीं करता? इसी मामले पर पीसीसी के प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत दर्ज करने का आवेदन एसीबी/ईओडब्ल्यू में देते हुए इस मामले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।





