
अंबिकापुर,मनोज तिवारी: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ईडी की छापेमारी और कांग्रेस नेताओं को बार-बार समन भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के घड़ी चौक में ईडी का पुतला दहनकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने राजीव भवन निर्माण को लेकर सभी स्तरों पर जांच करवा ली है। लेकिन अब जब वे हमें परेशान करने में असफल हो रहे हैं, तो कांग्रेस कार्यालयों पर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है साथ ही कहा कि यह भवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग और मेहनत से बना है। लेकिन अब जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है। हम ईडी की इस कार्यशैली और केंद्र सरकार के दवाब का विरोध करते हैं।