
बेंगलुरु: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बेंगलुरु प्रवास पर है इस दौरान वे इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ में उद्योग में निवेश करने को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा की। इसके बाद सीएम साय से देश की जानी-मानी टेक्सटाइल कंपनी के प्रमुख मदन लाल हिंदुजा ने मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में अपने उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए बताया कि सरकार नई औद्योगिक नीति के तहत टेक्सटाइल उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। इसकलए बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बैठक में कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के बीच औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और व्यापारिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। कर्नाटक सरकार की नई औद्योगिक नीति 2025-30 के तहत निवेश और कारोबारी सुगमता को लेकर अपने विचार साझा किए।
