
हेमेंद्र कुमार साहू: गुण्डरदेही थाना अन्तर्गत ग्राम खप्परवाड़ा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम खप्परवाड़ा निवासी राजकुमार मानिकपुरी को उसके बड़े भाई विष्णुदास मानिकपुरी ने 10 डिसीमल जमीन विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी गुण्डरदेही द्वारा तत्काल फोन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शव का पचंनामा कार्यवाही कर पीएम कराने सीएचसी गुण्डरदेही रवाना किया गया.

पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर मृतक के बड़े भाई के द्वारा ही हत्या करने की जानकारी मिली. मृतक के बड़े भाई विष्णुदास मानिकपुरी निवासी खप्परवाड़ा थाना गुण्डरदेही में लाया गया। घटना में उपयोग होने वाले टंगिया को भी जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर
ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।